Activa new scooter came in the market know at what cost you will be able to bring it home | मार्केट में आया Activa का नया स्कूटर, जानिए कितनी कीमत में आप ला सकेंगे घर
Activa New Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को अपने स्कूटर एक्टिवा 125 का नया वर्जन पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 78,920 रुपये है। एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने एक बयान में कहा कि 2023 एक्टिवा 125 अप्रैल से लागू होने जा रहे नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। यह स्कूटर सख्त उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ उतारा गया है। उन्होंने कहा कि इस नए मॉडल के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे ग्राहक नए मानकों पर खरा उतरने के साथ एक बेहतर अनुभव भी प्राप्त कर सकें।
Activa H-Smart की कीमत
एक्टिवा के नए वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) बताई जा रही है। हालांकि इसका इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट को आप 74,536 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकेंगे। स्कूटर के डीलक्स वैरिएंट का प्राइस 77,036 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
होन्डा एक्टिवा H-Smart के कलर्स
2023 एक्टिवा H-Smart और इसके दो अन्य वैरिएंट छह अलग-अलग कलर्स के साथ आते हैं। इसमें पर्स सिरेन ब्लू, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, रीबेल रेड मैटेलिक, ब्लैक, पर्स प्रीशियस व्हाइट और मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे आकर्षक कलर वैरिएंट शामिल हैं।
होंडा एक्टिवा स्मार्ट की फीचर
होंडा की यह नई एक्टिवा अब स्मार्ट की फीचर के साथ आती है। स्मार्ट की की मदद से आप स्कूटर को लोकेट, लॉक या अनलॉक कर सकते हो। आप फिजिकल की के बिना स्मार्ट की के जरिए इसे आसानी से स्टार्ट कर सकेंगे। स्मार्ट की में इमोब्लाइजर सिस्टम भी दिया गया है, जो इंजन को स्टार्ट करने के लिए नॉन रजिस्टर्ड की के झंझट को खत्म करता है।नई एक्टिवा में LED हेडलैम्प, पासिंग स्विच, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, डबल-लिड फ्यूल ओपनिंग सिस्टम, 5 इन 1 क्लॉक, नए एलॉय व्हील के साथ फ्यूल की बचत करने वाले टायर्स दिए गए हैं। होंडा ने ये टायर्स रोड ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए नई टायर कम्पाउंड टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किए हैं।
Activa H-Smart की स्पेसिफिकेशन
नए एक्टिवा स्कूट में 109.51cc का PGM-Fi, 4-stroke SI इंजन दिया गया है, जो 7।74hp की अधिकतम पावर के साथ 8.90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है।