Lucknow Adhiveshan: ‘सपा सरकार में CO को गाड़ी के बोनेट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घसीटा था’, कानून व्यवस्था पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर न्यूज18 इंडिया ने लखनऊ अधिवेशन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जिस तरह के स्टेटमेंट्स देते है. उससे लगता है कि वो अपने पद के गरिमा को गिराते हैं. उनके बयान में गंभीरता नहीं होती है. जो भाषा का इस्तेमाल वो करते हैं. वो उनके लिए सही नहीं है. साथ ही मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के बयान से उनके छोटेपन का एहसास होता है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अभी राजनीति में और बड़ा होने की जरूरत है. अभी वो अपने छोटेपन का उदाहरण सेट कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा था कि अखिलेश यादव गंभीर नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्व सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल के जवाब में मंत्री नितिन अग्रवाल ने टिप्पणी करते हुए लखनऊ और प्रतापगढ़ की घटना की जिक्र करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में सीओ की हत्या की गई थी. वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सीओ को बोनट पर बैठाकर घसीटने का काम किया गया था. यह स्थिति थी समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस की.
आपके शहर से (लखनऊ)
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का इकबाल हमेशा रहना चाहिए. यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्रदेश के 25 करोड़ लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद जो जगह खाली हुई है उसे तो अखिलेश यादव ही भर पाएंगे. इस पर टिप्पणी करते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस वक्त मैं यह कह सकता हूं इस देश में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई भी उस वैक्यूम को नहीं भर सकता है. क्योंकि इस देश के 130 करोड़ लोगों का विश्वास केवल पीएम मोदी के प्रति है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nitin Agarwal, Uttar Pradesh Government
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 13:28 IST