ISRO का सबसे बड़ा रॉकेट थोड़ी देर में होगा लॉन्च, अंतरिक्ष में एकसाथ ले जाएगा 36 सैटेलाइट, यहां देखें LIVE
हाइलाइट्स
इसरो ने ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप के लिए 72 सैटेलाइट लॉन्च करने का करार किया है.
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इस करार के तहत अक्टूबर में 36 सैटेलाइट लॉन्च किए थे.
इसके लिए इसरो को 1000 करोड़ रुपये की लॉन्चिंग फीस मिली है.
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को 36 उपग्रहों को ले जाने वाले भारत के सबसे बड़े LVM3 रॉकेट के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू कर दी. यह रॉकेट रविवार सुबह 9:00 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा.
ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 72 सैटेलाइट्स प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया है. इसी करार के तहत ये 36 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जा रहे हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए थे. इसरो को इस लॉन्चिंग के एवज में 1000 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
इसरो ने शनिवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा, ‘LVM-3/वनवेब इंडिया-2 मिशन. उल्टी गिनती शुरू हो गई है.’ चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लॉन्च पैड से 26 मार्च को सुबह नौ बजे 43.5 मीटर लंबे रॉकेट से इन उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाएगा.
LVM3-M3/OneWeb India-2 mission:
The countdown has commenced.The launch can be watched LIVE
from 8:30 am IST on March 26, 2023https://t.co/osrHMk7MZLhttps://t.co/zugXQAYy1y https://t.co/WpMdDz03Qy @DDNational @NSIL_India @INSPACeIND@OneWeb— ISRO (@isro) March 25, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ISRO, ISRO satellite launch
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 08:21 IST