Weather change in karauli gusty wind with rain temperature slide to 14 degree celsius india meteorological department imd fresh forecast
करौली. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलें चौपट हो चुकी हैं. प्रदेश के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इससे बचीखुची फसलों को और भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा बढ़ गया है. बुधवार को दिन में कमोबोश मौसम का मिजाज सामान्य रहा, जो शाम होते ही बिगड़ गया. प्रदेश के करौली जिले में देर शाम अचानक से धूल भरी हवाएं चलने लगीं और आसमान में बादल छा गए. कुछ ही पल बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई. बेमौसम बरसात से परेशान किसानों की चुनौतियां और बढ़ गईं. मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
करौली में बुधवार देर शाम एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया और आसमान में घने बादल छा गए. तेज धूल भरी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया जो देर तक जारी रहा. जिले के मामचारी, नादौती करौली सहित कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान की आशंका है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा. बुधवार सुबह मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन शाम होते ही फिजां बदल गई. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंचने के कारण लोगों को हल्की ठंडक का एहसास हुआ.
आपके शहर से (जयपुर)
एक और पश्चिमी विक्षोभ
करौली में दिन निकलने के साथ तेज धूप खिल गई थी, जिसके चलते लोगों को गर्मी का डर सताने लगा था, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया और आसमान में बादल छा गए. शाम करीब 6 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. हिंडौन सिटी कृषि विज्ञान केंद्र के मुकेश नायक ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. साथ ही नया पश्चिमी विक्षोभ के गुरुवार से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. परिसंचरण तंत्र के चलते राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जना, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ओलावृष्टि की भी आशंका
मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 30, सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 व अधिकतम तापमान 31 डिग्री, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री व अधिकतम 31 डिग्री तथा बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा. क्षेत्र में करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Karauli news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 06:56 IST