Hyundai Verna: लॉन्च के दिन ही हुआ बुरा हाल, मोटरसाइकिल की टक्कर में बिखर गई नई वरना, वायरल हुआ वीडियो
हाइलाइट्स
वीडियो में बताया गया है कि हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं.
हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है.
कंपनी की तरफ से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
नई दिल्ली. कोरियन कार कंपनी ह्युंडई की पॉपुलर सेडान वरना के नए मॉडल का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस मॉडल ने सुर्खियां बना रखी थीं. इसके डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स को लेकर लोग कसीदे गढ़ते नजर आ रहे थे. लेकिन लॉन्च के दिन ही कुछ ऐसा हुआ कि 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस इस गाड़ी पर लोग सवाल खड़े करने लगे. दरअसल सोशल मीडिया पर वरना का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है.
वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कार के लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद का है. बताया जा रहा है कि ये एक्सीडेंट मोटरसाइकिल और वरना के बीच हुआ है. जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ है वो रॉयल एन्फील्ड की बुलेट है.
इस वीडियो को ऑटो एक्सपी नामक एक चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल हो गए हैं. वीडियो में कार के बुरे हाल को देखा जा सकता है. हादसे के बाद वरना का बोनट अलग हो गया है. फ्रंट ग्रिल को काफी नुकसान हुआ है और बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वीडियो कि न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है.
किस की थी कार
रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार एक डीलरशिप की थी. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं कंपनी की तरफ से भी इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल ये भी पता नहीं चल सका है कि कार कौन चला रहा था और ये हादसा हुआ कैसे. वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार स्टार्ट तक नहीं हो सकी और इसे लोगों ने धक्का मारकर सड़क के किनारे खड़ा किया है.
क्या-क्या हुआ नुकसान
वैसे तो कार के इंजन या किसी और तकनीकी पार्ट को क्या नुकसान हुआ है ये पता नहीं चल सका है लेकिन वीडियो में देखने पर ये साफ है कि कार का बंपर पूरी तरह से टूट गया है, साथ ही कार का बोनट और बाईं तरफ का फेंडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं कार की दोनों हैडलाइट्स भी टूट गई हैं. साथ ही कार के कुछ और पार्ट्स भी टूट कर रेडिएटर के पास से बाहर निकल गए हैं और वायरिंग लटक गई है. वहीं मोटरसाइकिल में भी काफी नुकसान हुआ है. मोटरसाइकिल का अगला टायर, शॉकर्स, हैडलाइट और हैंडलबार के साथ ही टंकी तक डैमेज हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bike accident, Car accident, Car Bike News, Hyundai, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 09:06 IST