राष्ट्रीय
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने बताया कि अखण्डवासिनी मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाएगी. हर दिन त्रिकाल आरती की जाएगी. इसके साथ ही हर दिन आवरण पूजा भी होगी. वहीं अष्टमी को निशा पूजा, नवमी को हवन, 108 नारियल बलि, कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा.