Heavy rains, snowfall, floods and landslides wreaked havoc in California,कैलिफोर्निया में भारी बारिश, बर्फबारी, बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही
सैन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है, जिसके चलते लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा है। घंटों बिजली गुल रही और यातायात बाधित रहा। यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के अनुसार, मंगलवार को भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के एक और दौर के साथ एक भयंकर तूफान मंगलवार को पश्चिमी तट पर आगे बढ़ा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पूवार्नुमान के हवाले से कहा कि भारी बारिश दक्षिणी कैलिफोर्निया में केंद्रित होने की उम्मीद है।
बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा
सैंटा बारबरा, वेंचुरा, और लॉस एंजिलिस के अधिकांश काउंटियों के लिए बाढ़ संबंधी परामर्श जारी किया गया है। एनडब्ल्यूएस लॉस एंजिल्स के अनुसार, जैसे-जैसे बारिश की दर बढ़ती है, वैसे-वैसे मिट्टी धंसने, बाढ़ और भूस्खलन होने का खतरा बढ़ जाएगा।
छह महीने पहले तक कैलिफोर्निया में अत्यधिक सूखा था
बता दें, केवल छह महीने पहले तक कैलिफोर्निया में अत्यधिक सूखा था, जो तीन साल तक चला। अब इस मौसम में कम से कम 11 वायुमंडलीय नदियों ने राज्य को प्रभावित किया है, जो भारी बारिश, बर्फबारी, बाढ़ और भूस्खलन लेकर आया है।
ये भी पढ़ें
युद्ध से बर्बाद हो रहे यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया IMF, देगा 15.6 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज