UPSC Success Tips : बगैर कोचिंग कैसे क्रैक करें UPSC की तैयारी ? IAS टॉपर सलोनी वर्मा ने दिए हैं 5 टिप्स
UPSC Success Tips : आईएएस-आईपीएस अधिकारी बनना लाखों लोगों का सपना है. लेकिन देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कम ही लोग क्रैक कर पाते हैं. इसके लिए लोग लाखों रुपये फीस वाली कोचिंग तक ज्वाइन करते हैं. आज हम ऐसी आईएएस टॉपर से आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही अपने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली. उनकी ऑल इंडिया 70वीं रैंक थी.
यह कहानी है यूपीएससी टॉपर आईएएस सलोनी वर्मा की. मूल रूप से जमशेदपुर, झारखंड की रहने वाली सलोनी वर्मा का ज्यादातर समय दिल्ली में बीता है. सलोनी वर्मा ने ग्रेजुएशन के तुरंत बाद ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने न सिर्फ अपने दूसरे ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लीयर कर लिया बल्कि 70वीं रैंक लाईं. इसमें खास बात ये रही कि उन्होंने यह कामयाबी बिना किसी कोचिंग के हासिल की.
अपनी क्षमता और इंटरेस्ट को समझें
आपके शहर से (लखनऊ)
आईएएस सलोनी वर्मा का मानना है कि यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरू करने पहले तो हमें अपनी क्षमता और इंटरेस्ट को समझना चाहिए. इसके बाद यूपीएससी टॉपर्स के इंटरव्यू और ब्लॉग पढ़ें. यह सब करने से आप यूपीएससी को समझ पाएंगे. वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूररी नहीं है. सही गाइडेंस न मिले तब कोचिंग की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन अंतत: कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी से ही कामयाबी मिलेगी.
सिलेबस को समझें और स्टडी मैटेरियल तैयार करें
आईएएस सलोनी वर्मा बताती हैं कि उन्होंने सिलेबस को समझा और स्टडी मैटेरियल तैयार किया. उनका मानाना है कि कम समय में सक्सेस के लिए अच्छी स्ट्रेटजी बहुत जरूरी है. साथ ही असफल होने पर हताश नहीं होना है. जैसा कि वह खुद पहले अटेम्प्ट में विफल रही थीं. लेकिन दूसरे प्रयास में उनका रिजल्ट शानदार रहा.
रिवीजन, आंसर राइटिंग प्रैक्टिस और पॉजिटिव नजरिया जरूरी
आईएएस सलोनी वर्मा के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए आपको हर दिन प्रयास करना है. जब तक ऐसा नहीं करेंगे तब तक कामयाब नहीं हो सकेंगे. आखिर में सबसे महत्वपूर्ण चीज है ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और पॉजिटिव नजरिया.
शेड्यूल बनाकर करें तैयारी
सलोनी वार्मा सलाह देती हैं कि सिविल सेवा के लिए पढ़ाई शेड्यूल बनाकर करें. इसे सभी बातों का ध्यान रखें. उसी के अनुसार पढ़ें. इससे टाइम मैनेजमेंट होगा.
सोच समझकर चुनें ऑप्शन सब्जेक्ट
सलोनी वर्मा सलाह देती हैं कि ऑप्शनल बेहद सोच समझकर चुनना चाहिए. वे कहती हैं कि किताबों के अलावा जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का सहारा लें और वहां से भी जरूरी मटेरियल निकाल लें.
ये भी पढ़ें
IPS Story : ये हैं बिहार की पहली महिला IPS, जिन पर बनी है फिल्म जय गंगाजल, इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल
UPSC Success Tips : फुल टाइम जॉब के साथ कैसे क्रैक करें UPSC एग्जाम, IPS ने दिए टिप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Success Story, Success tips and tricks, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 20:04 IST