72 साल के किसान का कमाल, 6 हजार खर्च कर 3 महीने में की 2 लाख की कमाई; जानें कौन सी सब्जी उगाई
रिपोर्ट–आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. अगर आप भी अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति से परेशान हैं और कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं, जिससे कुछ ही महीने में आर्थिक दशा ठीक हो जाए. तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी किस्मत बदल सकती है. आप महज़ 90 दिनों में डेढ़ से दो लाख रुपये तक कमा सकते हैं. जी हां! दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के भरवलिया गांव के एक किसान ने कुछ ऐसा ही कर सिर्फ 6 हजार रुपये की लागत से महज 3 माह में दो से ढाई लाख रुपये की कमाई की है. आलम यह है कि वे गांव के सभी लोगों के लिए आदर्श बन चुके हैं.
भरवलिया गांव के 72 वर्षीय किसान रामचंद्र ने बताया कि उन्हें एक दिन बिहार सरकार के बागवानी मिशन की योजना बारे में जानकारी हुई. उसके बाद उन्होंने उस योजना का लाभ उठाते हुए 6 रुपए प्रति बैग के हिसाब से मशरूम का लगभग 200 बैग खरीदा. जिसमें दिन भर में सिर्फ दो बार हल्का पानी देना होता है. हर बैग से लगभग 8 से 10 दिनों में तकरीबन 3 से 4 किलो तक मशरूम की पैदावार हुई. तीन महीने में उन्होंने मशरूम खरीदने पर कुल 6 हजार रुपए खर्च किए. इससे उन्होंने महज 90 दिनों में ही दो से ढाई लाख रुपये की कमाई कर ली. आज उनके यहां मशरूम की फसल के लगभग 400 बैग्स लगे हैं.
ऐसे मिला लाभ
रामचंद्र ने बताया कि 2 वर्ष पहले उन्होंने पहली बार मशरूम का उत्पादन शुरू किया. बागवानी मिशन के तहत मशरूम उत्पादन पर सरकार से उन्हें 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिली. अर्थात 60 रुपये प्रति बैग बिकने वाली मशरूम की फसल उन्हें महज 6 रुपए में मिला. योजना के अंतर्गत पहली बार में मशरुम का 200 बैग तक उपलब्ध कराया जाता है. इस प्रकार उन्हें 12 हजार रुपये के मशरूम की फसल महज 1200 रुपये उपलब्ध कराई गई.
3 से 4 किलो तक मशरूम
हर एक बैग से 8 से 10 दिनों में तकरीबन 3 से 4 किलो तक मशरूम का उत्पादन होता है. अगर आप उसे दुकानदार को बेचते हैं तब आपको 70 से 80 रुपये प्रति किलो का भाव मिलेगा. लेकिन अगर आप उसे सीधे रिटेल में बेचते हैं, तब आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो तक का भाव मिलेगा. रामचंद्र ने भी कुछ ऐसा ही किया.
आप भी ले सकते हैं बागवानी मिशन का लाभ
रामचंद्र ने बताया कि सरकार की बिहार सरकार की बागवानी मिशन का लाभ कोई भी उठा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी साइट horticulture bihar.gov.in पर जाना होगा, फिर वहां से योजना को सेलेक्ट कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए आधार कार्ड, अपना फोटो, मशरूम ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, ले आउट प्लान तथा एस्टीमेट होना जरूरी है. ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों में अधिकारी निरीक्षण करेंगे. फिर 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर मैक्सिमम 200 मशरूम फसल का बैग कृषि केंद्र से उपलब्ध करा दिया जाएगा. उत्पादन अच्छी हो इसलिए इसके तहत आपको ऑयस्टर मशरूम की प्रजाति ही उपलब्ध कराई जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 12:07 IST