राष्ट्रीय
रवि चौधरी के दादा ने लड़ा विश्व युद्ध, अब पोते ने बजाया अमेरिका में डंका, परिवार में कौन क्या करता है?
![](https://www.indialive24news.in/wp-content/uploads/2023/03/Collage-Maker-16-Mar-2023-10-19-PM-8246-167898848616x9-780x470.jpg)
भारतवंशी डॉ. रवि चौधरी को अमेरिकी वायुसेना में सहायक सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें अमेरिकी सीनेट में हुए चुनाव में 65 वोट से बहुमत हासिल हुए थे. डॉ. रवि चौधरी इस पद पर रहते हुए ऊर्जा, पर्यावरण से जुड़ी हुई जिम्मेदारियां निभाएंगे. अमेरिका में डंका बजाने वाले भारतवंशी रवि चौधरी के परिवार में एक से बढ़कर साहसी लोग हुए हैं. उनके दो दादाओं ने दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था.