राष्ट्रीय
शिवराज के मंत्री का दिखा गो प्रेम, सरकार से की मांग– सिर्फ गाय पालने वाले को हो चुनाव लड़ने का अधिकार
Ratlam News: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीपसिंह डंग का गोप्रेम सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ही सरकार से गोपालन को लेकर मंच से डंग ने कुछ मांगे रखी जिसे लेकर वह चर्चा में नजर आ रहे है. डंग ने कहा कि मेरे जैसे नेता विधायक, सांसद हो चाहे पंच-सरपंच जो गोपालन करें उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि मैने इस विषय में विधानसभा में कुछ प्रस्ताव भी रखे है.