WPL 2023 Mumbai Indians win by 8 wickets against UP Warriorz know ms dhoni and Jersey no 7 connection | WPL 2023: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, जानें धोनी और जर्सी नंबर 7 का कनेक्शन
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वरियर्स के बीच लीग का 10वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वरियर्स 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है। टीम ने अभी तक लीग में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। इसी बीच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मिली इस जीत के बाद एम एस धोनी कनेक्शन निकल कर सामने आया है। आपको बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खेले गए अपने सभी चार मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसा ही कुछ आईपीएल के पहले सीजन में हुआ था। एम एस धोनी की कप्तानी में साल 2008 में सीएसके की टीम ने अपने पहले चारों मैच जीते थे। वहीं WPL के पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ी अपने टीम के कप्तान हैं और दोनों खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी 7 है।
पहले सीजन में मिली थी हार
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन को किया था। लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल मुकाबले में हरा दिया था। WPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम जीस तरह से खेल रही है उनका फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हरमनप्रीत कौर यही चाहेंगी की उनका ये कनेक्शन फाइनल मैच में उनका साथ न ही दे तो अच्छा होगा।
कैसा रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस और यूपी वरियर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में यूपी वरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बना डाले। 160 रनों का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.3 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 33 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मुंबई की टीम इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर 8 अंको के साथ पहले स्थान पर है, वहीं यूपी वरियर्स की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।