Some external forces are conspiring to create mutual distrust in the society their plans have to be foiled rss in haryana
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा में हो रही वार्षिक बैठक.
देश के भीतर एवं बाहर ‘‘हिंदुत्व विचार’’ का विरोध करने की साजिश.
मीटिंग में कहा गया कि सद्भावना को बिगाड़ने वालों के मंसूबो नाकाम करना होगा.
समालखा (हरियाणा). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था ने सोमवार को कहा कि विश्व में कुछ ताकतें ‘‘भारतीय’’ पुनरुत्थान को स्वीकार नहीं कर रहीं, वे देश के भीतर एवं बाहर ‘‘हिंदुत्व विचार’’ का विरोध कर रही हैं और समाज में आपसी अविश्वास एवं अराजकता पैदा करने के लिए ‘‘नए षड्यंत्र’’ रच रही हैं.
आरएसएस (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) ने कहा कि इस प्रकार की ताकतों के मंसूबों को विफल करने की आवश्यकता है. एबीपीएस (ABPS) ने यहां अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पारित करते हुए लोगों से विभाजनकारी ताकतों को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया.
उसने कहा, ‘एबीपीएस इस तथ्य को रेखांकित करना चाहती है कि जहां कई देश भारत के लिए सम्मान और सद्भावना रखते हैं, वहीं दुनिया की कुछ ताकतें अपने ‘स्व’ या स्वार्थ के आधार पर इस भारतीय पुनरुत्थान को स्वीकार नहीं कर रही.’
ये भी पढ़ें- मुंबई: मलाड की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 20 सिलेंडरों में विस्फोट, चपेट में आए करीब 1000 घर, 1 शख्स की मौत
एबीपीएस ने कहा, ‘हिंदुत्व के विचार का विरोध करने वाली देश के भीतर और बाहर की अनेक ताकतें निहित स्वार्थों और भेदों को उभार कर समाज में परस्पर अविश्वास, तंत्र के प्रति अविश्वास और अराजकता पैदा करने हेतु नए-नए षड्यंत्र रच रही हैं. हमें इन सबके प्रति जागरूक रहते हुए उनके मतों को भी विफल करना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Mohan bhagwat, RSS, RSS chief
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 00:05 IST