Sasur bahu love story aashiq mizaz father in law ran away with daughter in law extramarital affair shocking news
हाइलाइट्स
बूंदी के सदर थाना इलाके का है मामला
ससुर 14 फरवरी को बहू को लेकर हुआ था फरार
बेटे का आरोप पिता पहले भी करता था उलटी सीधी हरकतें
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले से अपने ही बेटे की पुत्रवधू (Bahu) को लेकर फरार हुए आशिक मिजाज ससुर (Aashiq Mizaz Sasur) का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बहू के प्यार में डूबा यह ससुर करीब एक महीने पहले उसे लेकर फरार हो गया था. पिता की हरकत से सकते में आया बेटा अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंचा था. लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि वह पूरी शिद्दत से दोनों की तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.
दरअसल रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला बूंदी के सदर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. सदर थाना इलाके के सिलोर गांव निवासी रमेश वैरागी अपने ही बेटे पवन वैरागी की पुत्रवधू को लेकर फरार हो गया. पवन वैरागी के छह माह की बेटी है. पीड़ित युवक पवन वैरागी का है कि उसके पिता रमेश वैरागी उसकी पत्नी को घर से भगाकर ले गए. पवन का कहना है कि उसकी पत्नी बेहद सीधे स्वभाव की है. पवन का आरोप है कि उसके पिता उसकी पत्नी के सीधे स्वभाव का फायदा उठाकर उसे भगा ले गए.
दामाद के प्यार में डूबी सास: ससुर को शराब पिलाकर जंवाई प्रेमिका को लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज
बेटे की गैर मौजूदगी में की पिता ने यह हरकत
यही नहीं पवन का कहना था कि उसके पिता पहले भी उसकी पत्नी के साथ अभद्र हरकतें करता था. वह उसे डराता धमकाता भी था. बाद में पिता अपनी पुत्रवधू को उसकी बाइक से ले भागा. पवन ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और इसके सिलसिले में बाहर रहता है. पिता उसकी गैर मौजदूगी में उसकी पत्नी को भगा ले गए. बहरहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
दामाद-सास की प्रेम कहानी की चक्की में पिस रहे 2 बच्चे, 14 दिन से कर रहे हैं पापा और नानी का इंतजार
राजस्थान में पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पूर्व में राजस्थान के ही सिरोही जिले में एक दामाद अपनी सास के प्यार में डूब गया था. उसके बाद वह मौका देखकर सास को भगाकर ले गया था. इसके लिए उसने पहले अपने ससुर को शराब पिलाई. ससुर जब नशे में धुत्त हो गया तो वह सास को लेकर फरार हो गया. हालांकि उनका भी काफी दिनों तक कोई सुराग नहीं लग पाया था. बाद में समाज के लोगों ने उनको पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bundi, Crime News, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 12:12 IST