India Australia Ahmedabad Test Khalistani group threats case to disrupt match crime branch arrested 2 accused
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मेच में बाधा डालने की धमकियों के बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया.
सिम बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल करके ये धमकियां दी जा रहीं थीं.
इसके साथ ही अलग-अलग फेक ट्विटर हैंडल के जरिये पाकिस्तान से भी धमकियां दी जा रहीं थीं.
अहमदाबाद. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (india vs australia Test) में बाधा डालने की खालिस्तान समर्थक ग्रुप की धमकियां मिलने के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad crime branch) की साइबर सेल यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश से दो आरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सिम बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल करके ये धमकियां दी जा रहीं थीं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese) अहमदाबाद में थे, तभी ये धमकियां दी जा रहीं थीं. उसी वक्त से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों के लोकेशन को ट्रैक करने में लगी हुई थी. क्राइम ब्रांच की टीम को धमकी देने वालों की लोकेशन मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार और पंजाब की अलग-अलग जगहों से मिल रही थी.
इसके साथ ही अलग-अलग फेक ट्विटर हैंडल के जरिये पाकिस्तान से भी धमकियां दी जा रहीं थीं. आखिरकार मध्यप्रदेश के सतना और रीवा से गैरकानूनी एक्सचेंज पकड़े गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत की टीम के लिए आज के दिन का खेल बेहद अहम है. इस चौथे टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों के नाम रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. तभी इस मुकाबले के बीच ही खालिस्तानी धमकी की ये खबर सामने आई.
बताया जा रहा है कि टेस्ट मैच में बाधा डालने की धमकी देने वालों के तार खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक खालिस्तान समर्थक आंतकवादी गुरपरवंत सिंह के गुर्गों ने कई धमकी भरे मैसेज वायरल कराए हैं. गुजरात की पुलिस ने धमकी मिलने के बाद संदिग्ध लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुजरात की पुलिस ने सौराष्ट्र में आईएसआईएस से संबंध रखने के शक में कई लोगों को पकड़ा है. जिसके बाद ऐसे तत्वों में खलबली मच गई है. गुजरात पुलिस की एटीएस, एसओजी और क्राइम ब्रांच के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, India vs Australia, India vs Australia Test Series, Khalistan
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 09:47 IST