CSIR UGC NET 2023 Registration Application process for CSIR UGC NET 2023 started at csirnet.nta.nic.in exam held in June
CSIR UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के तहत CSIR UGC NET December 2022 और June 2023 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार CSIR UGC NET 2023 के लिए 10 अप्रैल 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://examinationservices.nic.in पर क्लिक करके भी CSIR UGC NET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी CSIR UGC NET 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार CSIR UGC NET 2023 की परीक्षा की तारीखें 6, 7 और 8 जून है. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे, जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में 3 घंटे की अवधि होगी.
CSIR UGC NET 2023 Registration ऐसे करें आवेदन
CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
सभी प्रासंगिक विवरण प्रदान करके वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आवेदन फॉर्म भरें, भविष्य के संदर्भ के लिए CSIR आवेदन संख्या को नोट कर लें.
सभी प्रासंगिक स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन शुल्क जमा करें.
एप्लिकेशन को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 13:18 IST