stock market crash, Sensex fell 663 points as soon as it opened, Nifty also crashed, so many millions of investors drowned
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार में खुलते ही हाहाकार मच गया है। बीएसई सेंसेक्स 779.68 अंक टूटकर 59,026.60 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी में 197.05 अंक की बड़ी गिरावट आई है। एनएसई निफ्टी 197.05 अंक टूटकर 17,392.55 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में बड़ी गिरावट आने से निवेशकों के सिर्फ 3 दिन में करीब 4 लाख करोड़ डूब गए हैं। दरअसल 6 मार्च को यानी होली के पहले जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ था जो आज घटकर 2.61 लाख करोड़ हो गया है। इस तरह निवेशकों को सिर्फ तीसरे ट्रेडिंग डे में करीब 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।
सेंसेक्स में सिर्फ तीन स्टॉक हरे निशान में कर रहें कारोबार
सेंसेक्स
निफ्टी की शुरुआती चाल, गिरावट बढ़ने के संकेत
निफ्टी
गिरते बाजार में निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर
टॉप 5 गेनर और लूजर
सिर्फ दो दिन में 1300 अंकों से अधिक की गिरावट
शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली हावी हो गया है। अगर बाजार पर नजर डालें तो सिर्फ दो दिन में बीएसई सेंसेक्स 1300 अंक टूट गया है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स लगभग 540 अंक टूटकर बंद हुआ था। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली के दबाव से बाजार नुकसान में रहे थे। अभी 15 मिनट के कारोबार में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स 805.91 अंक टूटकर 59,000.37 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह बाजार में 1300 अंकों की गिरावट आ गई है।