TIPRA Motha party chief Pradyot Kishore Debbarma tweet after meeting Amit shah on greater Tipraland state
![](https://www.indialive24news.in/wp-content/uploads/2023/03/Pradyot-Kishore-Debbarma-167828353916x9-780x470.jpeg)
हाइलाइट्स
टिपरा मोथा पार्टी चीफ प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने की गृह मंत्री से मुलाकात
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘त्रिपुरा के मूल निवासियों के लिए संवैधानिक समाधान शुरू’
त्रिपुरा चुनावों टिपरा मोथा ने 42 सीटों में से 13 पर हासिल की जीत
टिपरा मोथा पार्टी (Tipra Motha Party) के चीफ प्रद्योत किशोर देबबर्मा (Pradyot Bikram Manikya Deb Barma) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने त्रिपुरा के मूल निवासियों के लिए संवैधानिक समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. देबबर्मा की पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में 42 सीटों में से 13 पर जीत हासिल की. प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गृह मंत्री ने त्रिपुरा के मूल निवासियों के लिए एक संवैधानिक समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया में बातचीत के लिए किसी को नियुक्त किया जाएगा और यह एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर होगा.’
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं लोगों की वास्तविक समस्याओं को समझने के लिए गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं. हमने 23 साल बाद ब्रू समझौते पर हस्ताक्षर करके अपने ब्रू लोगों को अपने राज्य में सफलतापूर्वक पुनर्वासित किया और आज हमने अपने अस्तित्व और अस्तित्व की रक्षा के लिए एक विशाल संवाद शुरू किया है.
प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने किया ट्वीट
अगरतला में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गठबंधन और कैबिनेट जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. केवल हमारे लोगों के हितों पर चर्चा हुई. इस बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य के भाजपा प्रभारी संबित पात्रा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के साथ सिलसिलेवार बातचीत करेंगे. हम यहां त्रिपुरा की बेहतरी के लिए हैं. हम यहां स्वदेशी समुदाय के लिए एक संवैधानिक समाधान के लिए हैं.’
![tripura assembly election 2023, tripura election result 2023, greater Tipraland state, greater Tipraland state in tripura,Pradyot Kishore Debbarma, Pradyot Kishore Debbarma twitter, TIPRA Motha party chief Pradyot Kishore Debbarma, tripura new government, tripura new cm, टिपरा मोथा पार्टी त्रिपुरा, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023, ग्रेटर टिपरालैंड स्टेट, प्रद्योत किशोर देबबर्मा, प्रद्योत किशोर देबबर्मा टिपरा मोथा पार्टी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/03/Pradyot-Kishore-Debbarma-twitter.jpeg)
प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने कहा हम मुख्यमंत्री के साथ सिलसिलेवार बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा का वो शाही चेहरा, जिसने बदला चुनाव का रुख, BJP भी रह गई हैरान, अब क्या बनेंगे ‘किंगमेकर’
त्रिपुरा बीजेपी प्रभारी संबित पात्रा ने कहा, ‘हमारी पार्टी आईपीएफटी, राजनीतिक, सामाजिक दलों, मोथा के साथ बातचीत की एक श्रृंखला करेगी. टिपरा मोथा पार्टी या बीजेपी की तरफ से कोई मांग नहीं की गई है. हम संयुक्त रूप से एक समाधान के लिए आएंगे और त्रिपुरा को विकास की ओर ले जाएंगे.’ इससे पहले अपने एक ट्वीट में प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने लिखा था, ‘जब तक हम अपने लोगों के लिए एक सम्मानजनक संवैधानिक समाधान नहीं प्राप्त करते हैं, तब तक हम किसी भी सरकार का हिस्सा नहीं होंगे! हम लोगों के हित के लिए 13 विधायक वाली पहली स्वदेशी पार्टी के रूप में रचनात्मक भूमिका निभाएंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Tripura Assembly Election, Tripura News
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 19:27 IST