Delhi cm arvind kejriwal will perform pooja and prayer not celebrate holi manish sisodia satyendra jain arrest
हाइलाइट्स
देश के हालात को लेकर चिंतित दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज नहीं खेलेंगे होली.
शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया मामले में वह दिन भर पूजा करेंगे.
केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि वह होली पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को ‘देश की बेहतरी’ के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि वह होली के अवसर पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि देश को लूटने वाले बच रहे हैं.
डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह देश के हालात को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को 65 साल से नजरअंदाज किया गया और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कड़ी मेहनत कर गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित की. केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें (जैन और सिसोदिया) उनके देश के लिए किए गए अच्छे कामों के लिए जेल में डाल दिया जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है.’
पढे़ं- मनीष सिसोदिया के कहने पर सिम-मोबाइल खरीदा? सच जानने को PA देवेंद्र से ‘राज’ उगलवा रही CB
इस दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बहुत बहादुर हैं. वह देश के लिए जान भी दे सकते हैं. मैं देश की स्थिति के लिए चिंतित हूं. मैंने तय किया कि मैं होली वाले पूरे दिन देश के लिए ध्यान लगाऊंगा और पूजा-प्रार्थना करूंगा. अगर आपको भी लगता है कि पीएम ठीक नहीं कर रहे हैं, अगर आप भी देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. तो होली मनाने के बाद आप भी देश की खातिर पूजा अर्चना और प्रार्थना करना.’
बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) को अब विपक्ष का साथ भी मिलने लगा है. इस मामले पर 8 विपक्षी नेताओं के बाद मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में लिखा कि यह आम धारणा है कि मनीष सिसोदिया को राजनीतिक कारणों की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. इस धारणा को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप जरूरी है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Holi, Manish sisodia, Satyendra jain
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 12:17 IST