राष्ट्रीय
Why Dogs Chase Bikes: साइकिल-बाइक के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
Why Dogs Chase Bikes: आपने अक्सर बाइक या चलती गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भागते हुए देखा होगा. आप आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं और तभी आसपास मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भोंकते हुए पीछे दौड़ने लगते हैं. कई बार इसकी वजह से बैलेंस भी बिगड़ जाता है और हादसे तक हो जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं इसकी वजह क्या है ? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.कुत्ते जिन्हें काफी वफादार कहा जाता है, वो आमतौर पर इंसानों से फ्रेंडली ही रहते हैं. लेकिन अचानक ही गाड़ी पर बैठे लोगों के वो कट्टर दुश्मन हो जाते हैं. अपनी पूरी ताकत के साथ वो गाड़ी के पीछे भागते हैं. ऐसा लगता है कि अगर वो गाड़ी वाले को पकड़ लें, तो उन्हीं नोचकर खा ही जाएंगे. (representative image)