Union Minister Anurag Singh Thakur met winners of Youth Parliament Festival
नई दिल्ली. केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राजधानी दिल्ली में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्य्रम में राष्ट्रीय यूथ संसद फेस्टीवल 2023 के विजेताओं से मिले और उन्हें मोदी@20 पुस्तक उपहार स्वरूप भेज की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विजेताओं से मुलाकात भी की.
श्रेष्ट भारत एक भारत थीम पर सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया गया था. इसमें युवा संसद के सभी विजेता शामिल हुए. इस दौरान सभी विजेताओं ने केन्द्रीय मंत्री से फोटो खिंचवाया. अंत में सभी विजेताओं को मोदी@20 पुस्तक भेंट की.
पंजाब से युवा उत्सव-इंडिया@2047 का शुभारंभ
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार को पंजाब के रोपड़ से युवा उत्सव-इंडिया@2047 का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर युवा उत्सव के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया जाएगा. युवा उत्सव 4 मार्च 2023 को एक साथ प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), हरिद्वार (उत्तराखंड), धार और होशंगाबाद (मध्य प्रदेश), हनुमानगढ़ (राजस्थान), सरायकेला (झारखंड), कपूरथला (पंजाब), जलगांव (महाराष्ट्र), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), करीमनगर (तेलंगाना), पलक्कड़ (केरल), कुडालोर (तमिलनाडु) में आयोजित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag thakur
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 21:04 IST