Matter Energy launched india first geared electric bike Aera compiet with hero spelender tvs star city and honda shine
हाइलाइट्स
बाइक में 5kWh की बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड है.
यह 6 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
फास्ट चार्जर से बैटरी को 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Geared Electric Motorcycle: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तो बढ़ने लगी है, लेकिन अभी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लोग ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं. इसकी वजह यह ये है कि इनमें एक स्कूटर की तरह एक्सेलेरेटर वाला सिस्टम मिलता है, जो बाइक चलाने वालों को पसंद नहीं है. इसकी वजह से कई युवा इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद नहीं कर रहे, क्योंकि बाइक में बार-बार गियर बदलने का अलग ही मजा है. हालांकि, अब ये समस्या दूर हो गई है. देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई. इसे इंडियन स्टार्टअप मैटर एनर्जी ने लॉन्च किया है. इस बाइक का नाम एरा ‘Aera’ है. यह किसी आम बाइक की तरह गियर सिस्टम की साथ आती है.
इलेक्ट्रिक बाइक में आम कम्यूटर बाइक की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है, जो मैनुअल मल्टी-प्लेट क्लच सिस्टम से जुड़ा है. गियरबॉक्स टॉर्क को पीछे के पहियों तक ट्रांसफर करने में मदद करता है, जो मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाता और घटाता है. मजेदार बात ये है कि गियर लगे होने पर भी बाइक होने पर क्लच को अंदर खींचने की जरूरत नहीं है. बाइक बंद नहीं होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में आरपीएम नहीं होता है. इसके अलावा राइडर किसी भी गियर में पूरी तरह से रोक सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.43 लाख रुपये है.
स्पीड और पावर
बाइक में 5kWh की बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड है. यह भी भारत में पहली बार है जब किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में लिक्विड कूल्ड बैटरी मिल रही है, क्योंकि आमतौर पर बैटरियां एयर कूल्ड होती हैं. मतलब उन्हें ठंडा करने के लिए किसी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल नहीं होता था. मैटर एरा में 10KW की एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो मोटरसाइकिल को 6 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाने में मदद करती है.
रेंज और चार्जिंग
यह एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज देती है. सामान्य चार्जर से बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और फास्ट चार्जर से 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी स्वाइपेबल बैटरी पैक का विकल्प नहीं चुना है, क्योंकि बैटरी पैक का वजन लगभग 40 किग्रा है. 200cc से कम की बाइक कैटेगरी को टारगेट करने वाली इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए बैटरी स्वैपिंग की जरूरत नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 14:11 IST