Indian Army Plays Cricket and half marathon in Eastern Ladakh Near Galwan Valley in Sub zero Temperature
हाइलाइट्स
गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवान इन दिनों खेलों में भी पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं.
सेना के जवान क्रिकेट के साथ ही घुड़सवारी का मजा भी ले रहे हैं.
सेना ने LAC पर एक हाफ मैराथन भी आयोजित की.
लद्दाख. गलवान घाटी (Galwan Valley) के पास तैनात भारतीय सेना (Indian Army) के जवान इन दिनों अपनी रक्षा तैयारियों के साथ ही कुछ ऐसे खेलों में भी पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं, जिससे वे तरोताजा महसूस कर सकें. भारतीय सेना के जवान क्रिकेट (Cricket) खेलने के साथ ही पैंगोंग झील (Pangong lake) के बर्फीले पानी में घुड़सवारी (horse riding) का मजा भी ले रहे हैं. इसके अलावा सेना ने LAC पर एक हाफ मैराथन (half marathon) भी आयोजित की. जिसमें जवानों ने जमकर हिस्सा लिया. सेना का इरादा इन खेलों के सहारे जवानों को फिट और चुस्त-दुरुस्त रखना है.
सेना ने हाल के महीनों में घोड़ों और खच्चरों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास के इलाकों का सर्वे भी किया है. भारतीय सेना ने गलवान घाटी के पास क्रिकेट खेलते भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो भी जारी किया. भारतीय सेना जवानों ने शून्य के करीब तापमान में गलवान घाटी के पास जमकर क्रिकेट खेली. ये मैच गलवान घाटी में आयोजित किया गया था, जहां भारत और चीन के सैनिकों के बीच 2020 से ही तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध जारी है. यह मैच ऐसे समय पर हुआ जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने नई दिल्ली में G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) से मुलाकात की.
#WATCH | Indian Army formations deployed near the Galwan valley have undertaken extreme activities such as surveying the areas near the Line of Actual Control on horses and ponies and half marathon over the frozen Pangong lake in recent months pic.twitter.com/81rwqPdUnH
— ANI (@ANI) March 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Galwan Valley Clash, Galwan valley news, India china, India china border, India china border dispute, India china border fight
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 09:02 IST