राष्ट्रीय
फुटपाथ पर रहने वाले लोग भी इंसान, उन्हें हटाने का आदेश नहीं दे सकते: बॉम्बे हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
Bombay high court: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दक्षिण मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को हटाने के निर्देश देने वाले किसी भी आदेश को पारित करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि लोगों का बेघर होना एक वैश्विक मुद्दा है तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोग भी बाकी लोगों की तरह ही इंसान हैं. न्यायमूर्ति गौतम पटेल और नीला गोखले की खंडपीठ शहर के फुटपाथों और पटरी पर अनधिकृत विक्रेताओं तथा फेरीवालों के कब्जे के मुद्दे पर याचिका पर सुनवाई कर रही थी.