No Power Cut in up on Holi cm yogi adityanath direct UPPCL provide 36 ghante bijli
हाइलाइट्स
7 से 9 मार्च तक पूरे प्रदेश में एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी.
अगर किसी क्षेत्र में बिजली कटौती होती है तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस बार दिन में होली के रंग चढ़ेंगे तो रात दिवाली की तरह जगमगाएगी.
No Power Cut on Holi : यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi government) सरकार ने इस बार होली (Holi 2023) पर प्रदेशवासियों को खास तोहफा (Holi Gift) दिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि त्योहार पर 36 घंटे तक एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं होनी होगी. इसका मतलब हुआ कि राज्य के हर कोने में अनवरत बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. घोषणा में कहा गया है कि 7 मार्च से 9 मार्च तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली कटौती न करने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसमें कहा गया है कि 7 से 9 मार्च तक पूरे प्रदेश में एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. अगर किसी क्षेत्र में बिजली कटौती होती है तो इसकी शिकायत भी कॉरपोरेशन के पोर्टल और टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है. बिजली कटौती न करने के फैसलों से यूपी की जनता में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि इस बार दिन में होली के रंग चढ़ेंगे तो रात दिवाली की तरह जगमगाएगी.
कब से कब तक मिलेगी बिजली
UPPCL के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि सभी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, होली के त्योहार पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से लेकर 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक एक मिनट के लिए भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. यह अवधि पूरे प्रदेश के लिए लागू होगी और कहीं भी बिजली कटौती होने पर उसकी शिकायत भी की जा सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, CM Yogi Aditya Nath, Electricity, Electricity problem, Government of Uttar Pradesh, Power Crisis
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 09:02 IST