Mamta Banerjee announced TMC will fight alone in 2024 Lok Sabha elections
हाइलाइट्स
तृणमूल कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी
सुप्रीमो ममता बनर्जी बोलीं- हमारा गठबंधन 2024 में जनता के साथ
कोलकाता. टीएमसी (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (trinamool congress) अकेले ही लड़ेगी. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किसी गठबंधन की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने से विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को झटका लगा है. ममता बनजी ने गठबंधन पर कहा कि 2024 में टीएमसी और जनता के बीच गठबंधन होगा, हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि यह चुनाव हम जनता के समर्थन के बल पर अकेले ही लड़ेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, वे सभी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे. त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग माकपा और कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, वास्तव में उनका वोट बीजेपी को ही जा रहा है. वे बीजेपी को वोट कर रहे हैं. आज सच्चाई सामने आ गई है. त्रिपुरा चुनाव में 60 सीटों में से टीएमसी एक सीट भी जीत नहीं सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Mamata Banerjee, TMC, Trinamool congress
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 00:15 IST