Man stabs over 16 times as girlfriend refused to marry in bengaluru
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां 28 साल के एक सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका की सड़क पर सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना पूर्व बेंगलुरु के मुरुगेशपाल्या में मंगलवार शाम हुई. पुलिस ने मृतक की पहचान लीला पवित्र नलमति के रूप में की है जो कि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली थी और मुरुगेशपाल्या ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड में काम करती थी. आरोपी की पहचान दिनकर बनाला के तौर पर हुई है और वह श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और दोमलुर में एक अन्य हेल्थकेयर कंपनी में काम करता था. लीला जेबी नगर के एक पीजी में रहती थी जबकि दिनकर दोमलुर में रहता था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना करीब शाम 7.30 बजे लीला के ऑफिस के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दिनकर और लीला के बीच 5 साल से प्रेम संबंध थे. ये दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन चूंकि दिनकर दूसरी जाति से था इसलिए लड़की का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. लीला ने दिनकर को बताया था कि क्योंकि उसका परिवार नहीं मानेगा इसलिए उसे अपने परिवार का फैसला मानना होगा. वह इस बात से गुस्सा हो गया और उसपर कई बार चाकुओं से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- ‘भूकंप जैसा महसूस हुआ…’ ग्रीस में 2 ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 32 की मौत, रूह कंपा देंगी तस्वीरें
सरेआम 16 बार किया चाकू से वार
पुलिस के मुताबिक दिनकर और लीला पहली बार एक हेल्थकेयर फर्म में ही मिले जहां ये साथ काम करते थे. बाद में दोनों में प्रेम हो गया. जब लीला ने बताया कि वह उससे शादी नहीं कर सकती तो वह इस बात से नाराज हो गया. इसलिए वह उसके ऑफिस के बाहर आया और वहीं उसका इंतजार करने लगा. जैसे ही लीला ऑफिस के बाहर आई दोनों के बीच बहस शुरू हो गई बाद में उसने चाकू निकाला और सरेआम उस पर 16 बार चाकुओं से वार कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दिनकर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Cruel murder, Karnataka
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 16:06 IST