Ladakh rare animal lynx found ifs parveen kaswan tweet viral video
नई दिल्ली. भारत के कई प्रांतों में अभी भी कुछ ऐसे जानवर हैं जो कभी-कभी ही दिखते हैं. ऐसे में उन्हें देखने पर अजीब कौतूहल पैदा हो जाता है. सोशल मीडिया पर दुर्लभ जानवर का वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय वन अधिकारी परवीन कसवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिल्ली परिवार का एक जानवर नजर आ रहा है. ये जानवर दिखने में बड़े बिल्ले जैसा है और इसके कान नुकीले हैं.इस अजीब और दुर्लभ जानवर का मुंह कुछ-कुछ शेर जैसा है लेकिन इसका शरीर और चालढाल कुत्ते जैसी लग रही है. ये वीडियो लद्दाख में शूट किया गया है. आईएफएस परवीन कासवान ने लोगों से इस जानवर के नाम का अनुमान लगाने के लिए भी कहा है.
आईएफएस अधिकारी ने इस जानवर के वीडियो को ट्वीट कर कहा है, “भारत में पाया जाने वाला एक खूबसूरत और दुर्लभ जानवर. लद्दाख में. बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते. अंदाजा लगाएं.” कासवान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मिट्टी जैसे रंग का ये जानवर घूमता दिख रहा है और इस पर आस-पास के कई सारे कुत्ते भौंकते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में यह एक जगह बैठ जाता है लेकिन फिर भी कुत्ते उस पर भौंकते रहते हैं. कासवान ने इस वीडियो का क्रेडिट शेरिन फातिमा को दिया है.
A beautiful and rare animal found in India. In Ladakh region. Not many have heard about it. Guess what. Via @fatima_sherine. pic.twitter.com/dCqnawVsrs
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 28, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ladakh, Viral video
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 19:20 IST