Bengaluru Man stabbed 16 times kills former lover outside her office
बेंगलुरु. एक सनकी आशिक द्वारा दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला करने के मामले ने बेंगलुरु शहर में सनसनी मचा दी है. दरअसल, एक 28 वर्षीय युवक ने मंगलवार को पूर्वी बेंगलुरु में अपनी 25 वर्षीय पूर्व प्रेमिका को उसके ऑफिस के बाहर 16 से अधिक बार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने पीड़िता की पहचान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली लीला पवित्र नालामती के रूप में की है. वह मुरुगेशपाल्या में ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी थी. वहीं, 28 वर्षीय आरोपी दिनाकर बनाला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला और वह भी डोम्लुर की एक कंपनी में स्वास्थ्यकर्मी है.
घटना के तुरंत बाद ही जीवन भीमा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और दिनाकर को गिरफ्तार कर लिया. टीओआई में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीसीपी (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेड ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता के कार्यालय के बाहर शाम करीब साढ़े सात बजे हत्या की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दिनाकर और लीला पांच साल पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. फिर इनमें प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया. लेकिन लड़की का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था क्योंकि दिनाकर दूसरी जाति का था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 08:24 IST