राष्ट्रीय
Top 4 cars under 4 lakhs alto 800 k 10 kwid bajaj qute know features price and specifications
Alto 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक और मारुति के भरोसे के साथ आने वाली आल्टो 800 इस लिस्ट में भी टॉप पर है. 796 सीसी के दमदार इंजन के साथ 22 किमी. का पेट्रोल और करीब 32 किमी. प्रति किलो का सीएनजी पर माइलेज देने वाली ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है. ये आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
Alto K 10: इस लिस्ट की दूसरी कार भी ऑल्टो ही है लेकिन दूसरे इंजन ऑप्शन के साथ. ऑल्टो के 10 जहां एक तरफ ज्यादा ट्रैंडी है वहीं इंजन से भी काफी दमदार है. इस कार में 998 सीसी का इंजन आता है और कंपनी इसका माइलेज भी 25 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध है. जो कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है.
Kwid: रेना की सुपर ट्रेंडी और पावरफुल कार क्विड भी इस लिस्ट में एक ऑप्शन है. फीचर्स से लोडेड क्विड हालांकि 4 लाख रुपये से कुछ ज्यादा दाम पर उपलब्ध है लेकिन कंपनी के कैश डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद क्विड आपको 4 लाख रुपये से कुछ कम में ही एक्स शोरूम पड़ेगी. कार में 1.0 लीटर का पावरफुल इंजन है जो 22 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Qute: इस लिस्ट की आखिरी कार बजाज की है. हालांकि अभी बजाज क्यूट का कमर्शियल वेरिएंट ही मौजूद है लेकिन जल्द ही इसका प्राइवेट यूज वेरिएंट भी लॉन्च होने वाला है. कार में 216 सीसी का इंजन है. कार में आसानी से 4 लोग सफर कर सकते हैं और ये 3.61 लाख रुपये में आती है. इसका प्राइवेट यूज वेरिएंटी भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है जो इसी साल सड़क पर उतारा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Alto 800
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 05:50 IST