Issue of EVM before Election Commission Congress bids go to court if answer is not received – EVM के मुद्दे को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे, कांग्रेस बोली

नवा रायपुर. कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि वह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) के समक्ष उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ व्यापक सहमति बनाएगी और अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह अदालत का रुख करेगी. पार्टी के महाधिवेशन में पारित राजनीतिक मामले के प्रस्ताव में यह कहा गया है.
कांग्रेस ने इस प्रस्ताव में कहा, ‘‘14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने चुनाव आयोग को ईवीएम की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जब मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा, खासकर ईवीएम से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र भीतर से खोखला हो जाता है.’’
चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया तो कोर्ट जाएंगी कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया की शुचिता में प्रत्येक मतदाता के विश्वास को बहाल करने का वादा करती है. देश के मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘‘कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष इस मुद्दे को उठाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर व्यापक सहमति बनाएगी. यदि चुनाव आयोग जवाब नहीं देता हैं, तो अदालत का रुख किया जाएगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Election commission, EVM
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 00:02 IST