Rangbhari ekadashi 2023 date offering gulal to lord shankar and parvati on holi according to zodiac sign will be beneficial

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. काशी में रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) का खुमार रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) से शुरू होता है. इस दिन ही बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं. इसके बाद काशी में होली का आगाज हो जाता है. इस बार रंगभरी एकादशी का 3 मार्च को मनाई जाएगी. काशी के ज्योतिषचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि रंगभरी एकादशी के दिन इस बार तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग और फिर शोभन योग की शुरुआत होगी.
काशी के ज्योतिषचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, ये तीनों शुभ संयोग मनोवांछित फल की पूर्ति के लिए होते हैं. इसके अलावा जो भी महादेव और माता गौरा की पूजा अर्चना कर उन्हें इस दिन राशि अनुसार गुलाल चढ़ाता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति के साथ किस्मत का बंद दरवाजा भी खुल जाता है.आइए जानते हैं कि इस दिन कौन सी राशि के लोगों को कौन सा गुलाल भगवान शंकर और मां पार्वती को चढ़ाना चाहिए.
आपके शहर से (वाराणसी)
मेष राशि: इस राशि के लोगों को रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शंकर और मां पार्वती को बेल पत्र,दूध अर्पण करने के साथ लाल रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए.
वृष राशि: इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है और चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक की शोभा है. इसलिए इस राशि के जातकों को भस्म या सफेद गुलाल भगवान शंकर को जरूर अर्पण करना चाहिए.
मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को तीन बेलपत्र के साथ हरे रंग का गुलाल भगवान शंकर और माता गौरा को चढ़ाना चाहिए. इससे उनकी मनोवांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कर्क राशि: इस राशि के लोगों को भगवान शिव और पार्वती को सफेद रंग का गुलाल या भस्म से होली खेलनी चाहिए. इससे धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
सिंह राशि: इस राशि के लोगों को लाल गुलाल से भगवान भोले और माता पार्वती संग होली खेलनी चाहिए. इससे उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जातें हैं.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों को हरे रंग के गुलाल से भगवान शंकर और माता पार्वती के साथ होली खेलनी चाहिए. इससे उनके आर्थिक संकट दूर होंगे.
तुला राशि: इस राशि के लोगों यदि सफेद फूलों से बने गुलाल शिव और पार्वती को अर्पण करतें है, तो उन्हें धन,ऐश्वर्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
वृच्छिक राशि:इस राशि के लोगों को लाल फूल और लाल गुलाल से भगवान शिव और माता गौरा के साथ होली खेलनी चाहिए. इससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
धनु राशि: इस राशि के लोगों को भगवान भोले और मां पार्वती को पीले रंग का गुलाल अर्पण करना चाहिए. इससे उनके वैवाहिक कष्ट दूर हो जाते हैं और आरोग्यता का आशीर्वाद भी मिलता है.
मकर राशि: इस राशि के लोगों को बेलपत्र,भांग और धतूरा के साथ काले या नीले रंग का गुलाल भगवान शिव और पार्वती को अर्पित करना चाहिए. ये शुभकारी होता है.
कुंभ राशि:इस राशि के लोगों को भी भस्म या नीले रंग की गुलाल भगवान को अर्पण करना चाहिए. इससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
मीन राशि:इस राशि के लोगों को पीले रंग का कपड़ा पहनकर पीले गुलाल से भगवान शंकर के साथ होली खेली चाहिए. उन्हें धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी.
(नोट-ये खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है.News 18 Local इसकी पुष्टि नहीं करता है. )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Holi, Holi news, Kashi Viswanath, Lord Shiva, Varanasi news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 10:47 IST