राष्ट्रीय
अब डॉक्यूमेंट्री प्रकरण पर चीन ने क्यों बीबीसी को कोसा और भारत की पीठ थपथपाई

पिछले सप्ताह बीबीसी के मुंबई और दिल्ली के आय़कर छापों के बाद जहां ब्रिटेन सरकार खुलकर मीडिया हाउस के साथ खड़ी नजर आ रही है, वहीं चीन ने अपने सरकारी मुखपत्र “ग्लोबल टाइम्स” के जरिए बीबीसी को पश्चिमी हितो को साधने वाली प्रोपगेंडा मशीन बताते हुए कोसा है. जानते हैं कि “ग्लोबल टाइम्स” में प्रकाशित ओपिनियन लेख के कुछ अंश क्या कहते हैं.