Prior to prime minister narendra modi dausa trip 1000 kg explosive 65 detoneter 13 connecting wire seized terror news
दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दौसा खंड का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा पहुंचने वाले हैं. उनके दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस ने 1000 किलो विस्फोटक के साथ ही बड़ी मात्रा में डेटोनेटर, विस्फोटक गुल्ले और कनेक्टिंग वायर जब्त किए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से पुलिस महकमे के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मच गई है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतनी बड़ी मात्रा में बरामद विस्फोटकों का आखिर कहां इस्तेमाल किया जाना था? हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले दौसा में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. सदर थाना पुलिस को एक पिकअप दिखाई दी थी, जब पुलिस ने इस सन्दिग्ध पिकअप की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया और आरोपी राजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए दौसा पुलिस अलर्ट थी और जिले के सभी थानों में पुलिस सघन नाकेबंदी कर रही है. इसी दौरान भांकरी रोड पर पुलिस ने करीब 1000 किलो विस्फोटक बरामद किया.
आपके शहर से (जयपुर)
पुलिस ने पिकअप से विस्फोटकों के अलावा 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने यह विस्फोटक खनन के लिए ले जाने की बात कही है, लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा होने के कारण पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक कहां से आया और कहां सप्लाई होना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Prime Minister Narendra Modi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 09:06 IST