NDRF team continuously removing debris rescue operation going on 24 hours at earthquake hit Turkey
नई दिल्ली. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. हजारों लोग इस त्रासदी का शिकार हो गए. कई अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. भूकंप की वजह से शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए हैं. तबाह इमारतों के मलबे में अभी भी कई जिंदगियां दफन हैं जिन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. भूकंप की वजह से तुर्की का गाजियानटेप इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. यहां अभी भी करीब 4000 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. भारतीय बचाव दल दिन रात यहां राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है.
तुर्की में अभी भी कई लोगों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है. 6 साल की बच्ची को बचाने के बाद एनडीआरएफ लगातार जोरशोर से तुर्की में मलबा हटाते का काम कर रही है. तुर्की के गाजियानटेप में NDRF यानी नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
ग्राउंड जीरो में सामने आ रही ये मुसीबत
– -6 डिग्री तक पारा गिरने के बाद भी लगातार राहत बचाव काम जारी रखना
-चारों ओर मलबा ही मलबा
-स्थानीय संसाधनों पर दबाव न बनाते हुए अपने दम पर राहत बचाव कार्य को अंजाम देना
-8 मंजिल स्थानीय सिटी सेंटर के एक-एक खतरे को हटाना
लगातार चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
तुर्की में इस वक्त 60 से भी ज्यादा देशों की टीमें मौजूद हैं जो राहत और बचाव कार्य को अंजाम दे रही है. स्पेन की 10 टीम, जर्मनी की 8 टीम, हंगरी की 7 टीम और चीन की चार टीम मौजूद है. इसके बाद भारत की 3 टीमें वहां पर मौजूद हैं. इसके अलावा भारत की चार टीमें जल्द ही तुर्की में रवाना होंगी. भारतीय बचाव दल सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके गाजियानटेप में मौजूद है जहां करीब 4000 लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय बचाव दल दिन रात वहां पर काम कर रही है.
भारत ने की मदद
अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के समन्वय से राहत सामग्री सीरिया पहुंचाया जाएगा. गौरतलब है कि सीरिया में भारतीय दूतावास ने भूकंप के बाद भारत और विश्व के लोगों से मदद की अपील की थी कि वो जरूरत का सामान जैसे गर्म कपड़े वहां के लोगों तक पहुंचाएं. इसके बाद भारत से यह मदद का सामान भेजा जा रहा है. उधर तुर्की में भी भारत की ओर से लगातार मदद जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Turkey
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 22:36 IST