The writer of banaras wala ishq replied to pinky abhi tora pyaar ke na naukri ke need hawa ehe se man laga ke padha tora naukri zaroor miltwa

सच्चिदानंद
पटना. हे पिंकी, जे हमरा तेजस्वी तक बात पहुंचावे लागी चुनने ह, तोर ई बात हम तेजस्वी तक पहुंचावे के कोशिश करबुआ. लेकिन, अभी तोरा प्यार के ना, नौकरी के जरूरत हवअ. ईहे से मन लगा के पढ़ा, तोरा नौकरी जरूर मिलतवा. वायरल पिंकी को यह जवाब है बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य का. दरअसल, पिछले दिनों पिंकी का एक खत वायरल हुआ था, जिसमें पिंकी ने मगही में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नौकरी की गुहार लगाई थी. पिंकी ने चिट्ठी में बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य का जिक्र किया था. वायरल होते ही यह चिट्ठी मीडिया की सुर्खियों में आ गई है.
पिंकी लिखती है कि मैं पिछले चार साल से प्रभात बांधुल्य के संग एकतरफा मोहब्बत करती हूं, नौकरी लगेगा तो उनको प्रपोज करूंगी. इस वायरल खत को लेकर न्यूज़ 18 लोकल ने बनारस वाला इश्क के लेखक प्रभात बांधुल्य से बातचीत की. प्रभात ने बताया कि यह चिट्ठी मुझे ई-मेल के जरिए मिली. बतौर लेखक मैं सबके दिल में रहना चाहता हूं. इस चिट्ठी में मुझे सबसे खास बात यह लगी कि पिंकी ने तेजस्वी यादव तक बेरोजगारी की बात पहुंचाने के लिए मुझे चुना है. युवा साहित्यकार होने के नाते मैं तेजस्वी यादव से मांग करता हूं कि वो युवाओं के बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास करें.
आपके शहर से (पटना)
क्या है उपन्यास ‘बनारस वाला इश्क’
प्रभात कहते हैं कि बनारस वाला इश्क एक पॉलिटिकल लव स्टोरी है, जिसमें कॉलेजिया टच है. ठकुराइन और बुबून मिश्रा की लव स्टोरी है. इसमें बनारस और बिहार का मिश्रण है. मजेदार कहानी है. वो कहते हैं कि इस उपन्यास का ‘ये ठकुराइन, जो जूड़ा लगाकर क्लिप लगाती हो ना महादेव कसम हम इस जूड़ा और क्लिप में घंटों फंसे रहते हैं. आज मेरे यार बनारस, मिलना मुझसे हर बार बनारस’. सीन काफी चर्चित हुआ है. यह किताब अमेजन पर उपलब्ध है.
लेखक बनने की शुरुआत कहां से हुई
प्रभात कहते हैं कि मैं मूलतः औरंगाबाद जिले का रहने वाला हूं. मेरी प्रारंभिक पढ़ाई औरंगाबाद से ही हुई है. इसके बाद लॉ करने बनारस के बीएचयू चला गया. वो कहते हैं कि बनारस आएं और बिना कुछ लिखे चले गए होते तो महादेव बुरा मान जाते. लिखने की जो कला है, वो मुझे बनारस से ही आई है.
उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल दो फिल्म आ रही है, जिसपर काम चल रही है. प्रभात ने कहा कि फिल्म में भी बिहारी टच देखने को मिलेगा. इसके अलावा, एक और किताब ‘लौटती प्रेमिका की चुप्पी’ का भी अगला भाग आने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Naukri ki Baat, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 19:50 IST