अंतरराष्ट्रीय

Turkey Syria Earthquake LIVE Updates know here every information related to the horrific disaster । भूकंप ने तोड़ी तुर्की और सीरिया की कमर, 7800 से ज्यादा लोगों की मौत, लगातार मदद पहुंचा रहा भारत

Turkey Syria Earthquake- India TV Hindi

Image Source : AP/PTI
भूकंप ने तुर्की और सीरिया को पहुंचाया भारी नुकसान

अंकारा: सोमवार को आए भूकंप ने तुर्की और सीरिया की कमर तोड़ दी है। इस आपदा में करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है और अस्पताल पीड़ितों से पटे पड़े हैं। इस भीषण आपदा के बीच भारत लगातार तुर्की और सीरिया को मदद पहुंचा रहा है। भारत ने राहत सामग्री के अलावा 30 बिस्तरों की चिकित्सा सुविधा वाले इंडियन आर्मी फील्ड अस्पताल को भी मौके पर भेजा है। 


 

Latest World News

Live updates :Turkey Syria Earthquake LIVE Updates

Refresh


  • 8:47 AM (IST)
    Posted by Rituraj Tripathi

    WHO ने जताई 20 हजार लोगों के मरने की आशंका

    तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अभी तक करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस आपदा में करीब 20 हजार लोगों के मरने की आशंका जताई है।