Turkey Syria Earthquake LIVE Updates know here every information related to the horrific disaster । भूकंप ने तोड़ी तुर्की और सीरिया की कमर, 7800 से ज्यादा लोगों की मौत, लगातार मदद पहुंचा रहा भारत
अंकारा: सोमवार को आए भूकंप ने तुर्की और सीरिया की कमर तोड़ दी है। इस आपदा में करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है और अस्पताल पीड़ितों से पटे पड़े हैं। इस भीषण आपदा के बीच भारत लगातार तुर्की और सीरिया को मदद पहुंचा रहा है। भारत ने राहत सामग्री के अलावा 30 बिस्तरों की चिकित्सा सुविधा वाले इंडियन आर्मी फील्ड अस्पताल को भी मौके पर भेजा है।
Live updates :Turkey Syria Earthquake LIVE Updates
Refresh
-
Feb 08, 2023
8:47 AM (IST)
WHO ने जताई 20 हजार लोगों के मरने की आशंका
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अभी तक करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस आपदा में करीब 20 हजार लोगों के मरने की आशंका जताई है।
-
Feb 08, 2023
8:39 AM (IST)
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सीरिया को शोक संदेश भेजा
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने तुर्की और सीरिया में लगभग 8,000 लोगों की जान लेने वाले घातक भूकंप पर अपने सीरियाई समकक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त की है। किम ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को एक ध्वनि संदेश में कहा, “मुझे यकीन है कि आपके नेतृत्व में, सीरियाई सरकार और लोग भूकंप से हुए नुकसान को जल्द से जल्द दूर कर लेंगे और प्रभावित लोगों का जीवन स्थिर हो जाएगा।”
-
Feb 08, 2023
7:23 AM (IST)
तुर्की और सीरिया की मदद के लिए आगे आया भारत
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया, ’30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा के लिए इंडियन आर्मी फील्ड अस्पताल ले जाने वाले दो भारतीय वायु सेना के विमान अब तुर्की के अडाना पहुंच गए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की हमारी टीम चल रहे राहत प्रयासों में योगदान देगी।’
-
Feb 08, 2023
7:22 AM (IST)
7800 से ज्यादा लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तुर्की और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप से भीषण तबाही मची है। इस आपदा में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक इस आपदा की वजह से 7800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे के नीचे अभी भी हजारों लोगों के दबे होने की आशंका है।