Omg dhula aur dulhan shaadi ki viral news bride asked for 5 lakh rupees from the groom know about all the thing of this strange marriage
हाइलाइट्स
पुलिसवालों ने बारात को मुक्त कराया और दूल्हे को हिरासत में ले लिया.
दुल्हन ने ही फेरे लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद घरातियों ने बारात को बंधक बना लिया.
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक शादी समारोह के दौरान जमकर ड्रामा हुआ. बारात बीती रात पहुंची थी. घुड़चढ़ी हुई, बैंड बाजों के साथ बाराती दुल्हन के घर पहुंचे. जयमाला का कार्यक्रम हुआ और सभी ने खाना भी खाया, लेकिन इसके बाद सात फेरों से पहले दूल्हे ने जब बुलेट बाइक की मांग की, तो दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बना लिया और दुल्हन ने दूल्हे से दहेज के 5 लाख रुपये वापस करने को कहा. इसके बाद सूचना जैसे ही पुलिसवालों को मिली तो वह बारात को मुक्त कराने के लिए पहुंचे और दूल्हे को हिरासत में ले लिया.
हम आप को बता दें कि जनपद आगरा से दूल्हा दीपक बरात लेकर सोमवार की रात जलेसर पहुंचा था. घुड़चढ़ी से लेकर द्वारपाल और वरमाला का कार्यक्रम भी हो गया, लेकिन जैसे ही फेरे लेने की बारी आई तो दूल्हा बुलेट बाइक की जिद्द करने लगा. लड़की पक्ष ने दूल्हा और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया और बहुत मिन्नत की. पर उसके बाबजूद भी दूल्हा और उसके परिजनों का मन नहीं पसीजा.
अरे ये क्या हुआ! जब पढ़ने आई छात्रा ही बन गई पत्नी, पढ़ें इस शादी की पूरी कहानी
आपके शहर से (एटा)
इसके बाद दुल्हन ने ही फेरे लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद घरातियों ने बारात को बंधक बना लिया. दूल्हे के पिता रमेश चंद्र निवासी नगला पदी न्यू आगरा ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. तब पुलिस ने बारात को मुक्त कराया. दुल्हन के परिजन शादी में खर्च हुए पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है. दोनों पक्षों के बीच बात चल रही है. फिलहाल दूल्हा पुलिस हिरासत में है.
वहीं दुल्हन के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने दहेज पांच लाख रुपए का सामान और दहेज देने की बात कही थी. इसी के आधार पर शादी तय हुई थी और वह सब सामान हमने दे भी दिया था, लेकिन उसके बाबजूद भी लकड़ा पक्ष हमसे जबरन बुलेट मोटर साइकिल और नगदी की मांग करने लगे थे. मांग पूरी नहीं करने पर शादी से इंकार कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Etah news, OMG News, UP news
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 12:00 IST