ट्रैफिक खुलवाने के लिए युवक ने निकाली रिवॉल्वर, मौके पर मची अफरातफरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हाइलाइट्स
अमृतसर में युवक ने ट्रैफिक खुलवाने के लिए निकाली रिवाल्वर
मौके पर मची अफरा तफरी
पंजाब में गन कल्चर को लेकर उठते रहे हैं सवाल
रिपोर्ट: एस. सिंह
Punjab Gun Culture: पंजाब सरकार (Punjab) और पुलिस प्रशासन गन कल्चर को समाप्त करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही हैं, लेकिन पंजाब के लोगों का हथियारों का शौक अभी भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. अमृतसर (Amritsar) के पुतलीघर में गन कल्चर (Gun Culture) का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ट्रैफिक में फंस गया. यह शख्स अपना सब्र खो बैठा और उसने ट्रैफिक खुलवाने के लिए रिवाल्वर निकाल लिया. फिर क्या था ट्रैफिक को खोलने और अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते इस शख्स की गाड़ी निकलवाने के लिए सड़क मिनटों में खाली हो गई. राहगीरों ने इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गन कल्चर के खिलाफ दर्ज हैं 167 मामले
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बीते शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के पुलिस अधिकारियों (Punjab Police) को बंदूक कल्चर को उत्साहित करने के विरुद्ध कार्रवाई और तेज करने के लिए भी कहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि राज्य में सार्वजनिक तौर पर हथियारों को प्रोत्साहन देने के लिए अब तक 167 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं और राज्य में कुल 4.38 लाख में से 1. 77 लाख हथियारों की तस्दीक की जा चुकी है. इसके बावजूद गन शो ऑफ की घटनाएं राज्य में सामने आ रही हैं.
पिछले साल लगा दिया था प्रतिबंध
गौरतलब है कि पंजाब में बीते साल नवंबर माह में सरकार ने बंदूक संस्कृति व हिंसा को बढ़ावा देने वाले गन और आग्नेयास्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राज्य सरकार शस्त्रों के लाइसेंस की समीक्षा करने का भी आदेश दिया था. आदेश में कहा गया था कि शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
आदेश में यह भी कहा गया था कि सार्वजनिक समारोह, धार्मिक स्थल, विवाह समारोह और अन्य कार्यक्रमों में हथियार ले जाने व प्रदर्शित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया. भगवंत मान सरकार लगातार गन कल्चर को खत्म करने में लगी हुई है. इसके बावजूद समय-समय पर गन कल्चर के कई मामले सामने आ जाते हैं. फिलहाल ट्रैफिक खुलवाने के लिए युवक द्वारा रिवाल्वर निकालने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritsar news, Bhagwant Mann, Gun Fire, Punjab news
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 08:53 IST