वंदे भारत ट्रेन में खराब खाने की शिकायत, निचोड़ने पर टपका तेल, वायरल वीडियो पर IRCTC ने दिया ये जवाब
हाइलाइट्स
ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की
क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था जो विजाग से हैदराबाद की ओर जा रही थी
भारतीय रेलवे में अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रश्नचिन्ह उठते रहते हैं
हैदराबाद. हैदराबाद से चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर अपने परिचालन के कुछ हफ्तों बाद ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अपनी प्रीमियम सर्विस के लिए विख्यात हुई इस ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में “खराब गुणवत्ता” वाला खाना परोसा जा रहा था.
ट्वीट के अनुसार, क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था जो विजाग से हैदराबाद की ओर जा रही थी. क्लिप में, यात्री अपने भोजन से तेल निचोड़ते हुए दिखाई दे रहा है जिसे उसने ट्रेन में खाया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी वंदे भारत ट्रेन में खाने की कीमत बहुत अधिक है, गुणवत्ता बहुत खराब है.”
Food price in Vande Bharat train ambitiously introduced by central government is very high, quality is very bad. pic.twitter.com/ttFM8pjiYx
— Pratap Kumar (@RK23666) February 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Indian railway, Vande bharat train, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 18:17 IST