NDPP व BJP ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, 16 सिटिंग विधायकों का कटा पत्ता – News18 हिंदी
कोहिमा: नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने विधानसभा चुनाव के वास्ते 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. दोनों दलों ने 16 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए. एनडीपीपी और भाजपा 60 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव लगातार दूसरी बार गठबंधन में लड़ रहे हैं. उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट से मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो एनडीपीपी के उम्मीदवार हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग पेरेन सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मंत्री जी काइतो आये सटखा सीट से किस्मत आज़माएंगे और पूर्व राज्यसभा सांसद केजी केन्ये को चिजामी सीट से एनडीपीपी ने टिकट दिया है.
एनडीपीपी ने 2018 में हुए चुनाव में 18 सीटें जीती थी और बाद में हुए उपचुनाव में उसने तीन सीटें और जीत ली थी जिसके बाद उसका संख्या बल 21 पहुंच गया था. मगर पिछले साल अप्रैल में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 21 विधायकों के विलय के साथ उसका संख्या बल दोगुना होकर 42 हो गया था. भाजपा के साथ सीट विभाजन समझौते के तहत एनडीपीपी को 40 सीटें मिली हैं जबकि भाजपा ने 20 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. एनडीपीपी ने कुल 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इसके अलावा एनडीपीपी में शामिल होने वाले एनपीएफ के 12 विधायकों को भी टिकट देने से इनकार कर दिया गया है.
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का लिस्ट
वहीं भाजपा ने अपने 12 में से 11 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है. उपमुख्यमंत्री वाई पैटन को त्यूई सीट से टिकट दिया गया है जबकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग को अलोंटकी सीट से उम्मीदवार बनाया है. भंडारी सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम किकोन चुनाव लड़ेंगे. नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और कांग्रेस जैसे अहम राजनीतिक दलों ने फिलहाल अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जनता दल (यू) ने दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एनएसएन लोथा को त्युई से और महासचिव कितोहो एस रोतोखा को घासपानी-द्वितीय से उम्मीदवार बनाया गया है. नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होना है और दो मार्च को मतगणना होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Bjp president jp nadda, Kiren rijiju, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 00:10 IST