Karnataka: जेडीएस नेता शिवानंद पाटिल का हार्ट अटैक से निधन, सिंदगी सीट से लड़ने वाले थे विधानसभा चुनाव
हाइलाइट्स
जेडीएस नेता शिवानंद पाटिल का हार्ट अटैक से निधन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर शिवानंद पाटिल के निधन की जानकारी दी
विधानसभा चुनाव में सिंदगी सीट से चुनाव लड़ने वाले थे शिवानंद पाटिल
कर्नाटक: कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव (Karnatak Assembly Election) से पहले जेडीएस (जनता दल सेक्युलर) पार्टी को गहरा झटका लगा है. पार्टी के सबसे प्रभावी चेहरों में से एक शिवानंद पाटिल (Shivanand Patil) का शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Former CM HD Kumaraswamy) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शिवानंद, जिन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिंदगी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था, उनका निधन हो गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, JD(S) नेता शिवानंद पाटिल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानंद शुक्रवार को विजयपुरा में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जेडीएस पंचरत्न रथ यात्रा में शामिल हुए थे, इसके बाद वह दोपहर में ही सिंदगी में अपने घर के लिए रवाना हो गए थे. घर पर एक करीबी से बात करते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
ಸಿಂದಗಿ ವಿಧಾನಸಭೆ ಕ್ಷೇತ್ರದ @JanataDal_S ಪಕ್ಷದ ಅಭ್ಯರ್ಥಿ ಶ್ರೀ ಶಿವಾನಂದ ಪಾಟೀಲ ಅವರ ಅಕಾಲಿಕ ಮರಣ ನನಗೆ ತೀವ್ರ ಆಘಾತ ಉಂಟು ಮಾಡಿದೆ.1/4 pic.twitter.com/JTZL28vjhm
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) January 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Death, Heart attack, JDS, Karnataka Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 12:56 IST