Nepal Plane Crash: बेटा होने की मन्नत पूरी होने पर दोस्तों संग मत्था टेकने गए थे पशुपतिनाथ मंदिर, शराब कारोबारी की 3 दोस्तों के साथ विमान हादसे में मौत
हाइलाइट्स
सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गए थे
जायसवाल की दो बेटियां हैं, बेटा होने की मांगी थी मन्नत
सोनू गाजीपुर में शराब की दुकान चलाते थे, 6 माह का है बेटा
गाजीपुर. नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे (Yeti Airlines Nepal crash) में मारे गए पांच भारतीयों में से एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Ghazipur) के गाजीपुर जिले के रहने वाले 35 वर्षीय शराब की दुकान के संचालक सोनू जायसवाल भी थे. मृतक सोनू अपनी दो बेटियों के बाद पुत्र रत्न प्राप्ति के बाद काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में प्रार्थना करने के लिए गए थे. उनकी मन्नत पूरी हो गई थी तो वह धन्यवाद देने के लिए पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करने के लिए गए थे. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने के बाद सोनू गए तो काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में मत्था टेकने के लिए था. लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को कुछ और ही खबर मिली. चक जैनब गांव के जायसवाल (35) की दो बेटियां हैं और उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ से मन्नत मानी थी कि अगर उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तो वह मंदिर आएंगे. सोनू के रिश्तेदार और चक जैनब गांव के प्रधान विजय जायसवाल ने बताया कि सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल (Kathmandu’s Tribhuvan International Airport) गया था.
बताया जाता है कि सोनू सिर्फ भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करना चाहते थे और मत्था टेक कर धन्यवाद करना चाहते थे. बेटा होने की उनकी इच्छा हाल में पूरी हुई थी. उनका बेटा अभी छह माह का है. सोनू की जिले में शराब की दुकान है. उसका अलावलपुर चट्टी में एक घर है लेकिन वह वर्तमान में वाराणसी के सारनाथ में रह रहे थे.
इस घटना के बारे में विजय जायसवाल ने बताया कि मृतकों में सोनू के 3 अन्य दोस्त अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) भी शामिल हैं. विजय जायसवाल ने कहा कि जैसे ही विमान दुर्घटना की सूचना मिली तो पूरा गांव सोनू के घर के बाहर एकत्र हो गया था. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को इस दु:खद घटना की सूचना दी.
जानकारी मिली है कि सोनू की पत्नी और बच्चों को अभी तक इस घटना के बाबत कुछ नहीं बताया गया है. वे दूसरे घर में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू और उनके तीन दोस्तों को लोकप्रिय पर्यटन स्थल पोखरा में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के बाद मंगलवार को गाजीपुर लौटना था. अधिकारियों ने नेपाल में बताया कि चारों पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला में रुके थे और फिर पोखरा जाने से पहले थमेल में होटल ‘डिस्कवरी इन’ में रुके थे. उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की तैयारी में थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है.
बताते चलें कि इस विमान हादसे में 5 भारतीयों समेत कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है. येती एयरलाइंस के मुताबिक संजय जायसवाल नामक एक अन्य भारतीय की भी मौत हुई है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दु:ख जताया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP chief minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghazipur news, Nepal, Plane Crash, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 12:30 IST