Breking News SBI hikes MCLR Rates for one year loan from 15th January SBI ग्राहकों को हो गया तगड़ा नुकसान, होम लोन लेने वालों के फूले हाथ-पांव
देश के प्रमुख सरकारी बैंक SBI से होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। बैंक का होम लोन (SBI Home Loan) महंगा हो गया है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके तहत बैंक ने एक साल के ड्यूरेशन वाले लोन के एमसीएलआर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोत्तरी से बैंक के होम, कार और पर्सनल सहित विभिन्न प्रकार के लोन की ब्याज दरें (Interest Rate) बढ़ गई हैं। नई दरें 15 जनवरी से लागू हो गई हैं।
हालांकि अभी भी ग्राहकों के पास डिस्काउंट के साथ होम या दूसरे लोन लेने का मौका शेष है। दरअसल एसबीआई इस समय अपने फेस्टिव ऑफर कैंपेन (SBI Festive Offer) चला रखा है। यह कैंपेन 31 जनवरी तक लागू है, जिसमें बैंक होम लोन्स पर कई तरह की छूट दे रहा है।
ये हैं MCLR की नई दरें
SBI की वेबसाइट के अनुसार एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई है। यह पहले 8.30 फीसदी थी। लेकिन दूसरी अवधि की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसबीआई की 2 साल और 3 साल की अवधि वाली एमसीएलआर इस समय क्रमश: 8.50 फीसदी और 8.60 फीसदी पर है।