मनीष सिसोदिया का CBI पर आरोप- मुझे फर्जी तरीके से फंसाने के लिए जब्त किया गया कंप्यूटर
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने सीबीआई पर फर्जी तरीके के फंसाने के लिए कंप्यूटर जब्त करने के लिखित में आरोप लगाए हैं. सिसोदिया ने कहा, मुझे फर्जी तरीके से आबकारी केस में फंसाने के लिए सीबीआई ने कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर मेरे कार्यालय से कंप्यूटर जब्त किया. मनीष सिसोदिया ने जारी किया लिखित बयान जारी कर कहा कि, आबकारी मामले में सीबीआई-ईडी की जांच अगस्त 2022 से चल रही है, लेकिन मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और सीबीआई की चार्जशीट में मेरा नाम आरोपी के रूप में नहीं है
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई से मिले सीजर मेमो के अनुसार जब्त दस्तावेज का कोई हैश वैल्यू नहीं किया गया और ना ही सीबीआई ने दस्तावेज का फोटो लिया. उन्होंने कहा, जब्त डिजिटल डिवाइस की प्रामाणिकता केस को स्थापित करने के लिए अहम है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि जब्ती के समय जांच अधिकारी की तरफ से डेटा रिकॉर्ड का हैश वैल्यू लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी
फर्जी तरीके से फंसाने का लगाया आरोप
सिसोदिया ने कहा, सीबीआई नियमावली भी यह कहती है कि डिजिटल दस्तावेज़ की जब्ती के समय एक फोटो लेकर उसको भी हैश किया जाएगा और जब्त की गई तारीख के हैशिंग के साथ मिलान किया जाएगा. उन्होंने कहा मुझे आशंका है कि सीबीआई ने गोपनीय फाइलों व दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए सीपीयू को जब्त किया है और उसमें एडिट कर मुझे फर्जी तरीके से फंसाने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी.
आबकारी मामले में शनिवार को सीबीआई की छापेमारी की कार्यवाई पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 22:23 IST