इंटरनेट, GPS नहीं करेगा काम, पावर ग्रिड फेल होने का भी खतरा! सूर्य पर विस्फोट से धरती पर आ सकती है नई आफत
नई दिल्ली. धरती पर इन दिनों एक नया खतरा मंडरा रहा है. सूर्य पर हुए कई शक्तिशाली विस्फोट के धरती के लिए भयानक परिणाम हो सकते हैं. सूर्य पर हुए एक्स क्लास सोलर फ्लेयर यानी कि सूर्य पर हुए विस्फोट से धरती को कोई खास अंतर नहीं पड़ा. लेकिन अब आ रहे जियोमैग्नेटिक तूफान का असर धरती पर पड़ सकता है. और ये मजबूत तूफान धरती पर आज या कल रात यानी कि 15 जनवरी की रात तक असर डाल सकता है. इस हफ्ते की शुरुआत में कई मध्यम सौर ज्वालाओं के चलते कोरोनल मास इजेक्शन (CME) का एक बादल सूर्य की सतह से छोड़ा गया था जो कि पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.
अगर ये धरती से टकराता है तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं. हालांकि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कोई भी सीएमई पृथ्वी की ओर इशारा नहीं करता है. जैसे-जैसे ये बादल करीब आएंगे चीजें और साफ होती जाएंगी. पृथ्वी के लिए यह खतरे वाली बात और इसलिए भी है कि सीएमई कण भारी मात्रा में चुंबकीय ऊर्जा ले जाते हैं. और जब यह पृथ्वी के चारों और मैग्नेटोस्फीयर से टकराता है तो बड़े पैमाने पर चुंबकीय प्रवाह हो सकता है. जिससे आस-पास के उपग्रह प्रभावित हो सकते हैं और उनमें मौजूद उपकरणों को भी नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही अगर इससे किसी उपग्रह की केंद्रीय प्रणाली पर असर होता है तो यह दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अगली मकर संक्राति तक गर्भगृह में होंगे रामलला, देखें कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण
धरती के लिए क्या हो सकता है नुकसान
ये तूफान विशेष रूप से अगर जी-5 श्रेणी का यानी कि मजबूत होता है तो इससे जीपीएस को नुकसान पहुंच सकता है, साथ ही साथ मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्रभावित हो सकते हैं साथ ही पावर ग्रिड फेल होने जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.
इतना ही नहीं इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी खराबी आ सकती है. लेकिन अगर ये सिर्फ जी-1 श्रेणी का ही होता है तो फिर बहुत अधिक चिंता की बात नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Space, Space news, Sun
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 05:00 IST