‘जमीन से ऊपर, खूबसूरत होगा आसमान’, पायलट ने मां-बेटे के लिए खास अंदाज में किया अनाउंसमेंट, दिल जीत लेगा VIDEO
हाइलाइट्स
पायलट मोहित तेवतिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मां-बेटे के लिए खास अंदाज में पायलट ने किया अनाउंसमेंट
पहली बार फ्लाइट में साथ सफर कर रही थी फैमिली
पायलट मोहित तेवतिया अपने अनोखे अंदाज के अनाउंसमेंट के लिए काफी फेमस हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अब एक फिर मोहित एक खास अंदाज में नजर आए हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तेवतिया की इन-फ्लाइट घोषणा का एक और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसके पीछे का कारण भी काफी स्पेशल है.
दरअसल, फ्लाइट में पायलट के परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ सफर कर रही थीं. यानी उनकी मां और बेटा फ्लाइट में उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान पायलट ने खास अंदाज में अनाउंसमेंट कर सबका दिल जीत लिया.
पायलट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को मोहित तेवतिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उनका पोएटिक पायलट नाम से एक पेज भी है. अनाउंसमेंट के दौरान उन्होंने कहा शायराना अंदाज में कहा, ‘जमीन से ऊपर, खूबसूरत होगा आसमान’. आगे पायलट ने कहा,’किसी भी आपतकालीन स्थितियों में, रखें अपनी बीवी का ध्यान, क्योंकि अगर नजर भटकी तो चला सकती है तीर कमान.’ इतना सुनते ही फ्लाइट में बैठे लोग हंसने लगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि यह फ्लाइट उनके लिए काफी खास थी क्योंकि उनकी मां और बेटे पहली बार उनके साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज अपनी फैमिली को सभी से इंट्रोड्यूस किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Trending news, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 00:42 IST