‘हम यहां के दादा, फ्री में दो शराब’, युवकों ने क्रेटा गाड़ी से टक्कर मार-मारकर शराब का ठेका तोड़ा
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम शहर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों की एक और कारीस्तानी शहर में सामने आई है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने शराब के ठेके पर फ्री शराब न देना ठेके के सेल्स मैनेजर को भारी पड़ गया. क्रेटा सवार तीन बदमाशों ने दो मिनट में ही शराब के ठेके को तहस-नहस कर दिया. लगातार गाड़ी को आगे-पीछे कर ठेके में कई बार टक्कर मारी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में गुंडागर्दी की सारी वारदात कैद हो गई. क्रेटा सवार बदमाशों ने पहले सेल्समैन को पीटने का प्रयास किया, लेकिन सेल्समैन बचकर भाग निकला. बाद में तैश में आकर बदमाशों ने अपनी गाड़ी से शराब के ठेके को जोरदार टक्कर मारी और बदमाशों ने दो मिनट में ही ठेके को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.
दरअसल, तीन युवक क्रेटा में सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने इस शराब के ठेके पर आए थे. इस दौरान उन्होंने ठेके पर मौजूद सेल्समैन को धौंस जमाते हुए कहा कि वह यहां के दादा हैं, इसलिए उन्हें फ्री शराब दी जाए. सेल्समैन के मना करने पर आरोपियों ने पहले सेल्समैन को पीटने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया. इस पर इन बदमाशों ने यहां रखी स्वाइप मशीन को तोड़ दिया और अपनी गाड़ी से ठेके के कांच के गेट को टक्कर मार दी. बदमाशों का इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने गाड़ी को बैक किया और दोबारा ठेके को टक्कर मारते हुए गाड़ी को अंदर तक घुसा दिया.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ गंजा, विशाल सहरावत व हर्ष के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों से देसी कट्टा व वारदात में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 06:42 IST