VIDEO: बुलडोजर को देख भड़क गया अजगर, गुस्से में लगा उसपर चढ़ने, वीडियो देख थम जाएंगी आपकी सांसें
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हंसाते हैं तो कभी बेहद ही डरावने भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जो काफी डरावना है. वैसे तो अधिकांश वीडियो जंगली जानवरों की लड़ाई का होता है. लेकिन ये वीडियो और वीडियो से अलग है. क्योंकि इसमें भारी-भरकम गुस्साया हुआ अजगर नजर आ रहा है.
ऐसा कहा जाता है कि अगर अजगर को नहीं छेड़ा जाए तो नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन अगर अजगर को छेड़ दिया तो फिर अजगर के हमले से बचना नामुमकिन है. अजगर छेड़ने वाले को फिर छोड़ता नहीं है और सामने वाली की जान मुसीबत में पड़ जाती है. आपने कई खबरों और वीडियो में जानवरों का रेस्क्यू देखा होगा, लेकिन ये वीडियो रेस्क्यू करने वालों को सहमा देगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर किसी जंगल में आराम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral video
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 01:38 IST