वर्ल्ड रिकॉर्ड: 3 दिन, 1 घंटा, 5 मिनट और 4 सेकंड… 2 भारतीय ने तय की सभी 7 महाद्वीपों की यात्रा
नई दिल्ली. दो भारतीय डॉ अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा ने सबसे कम समय में सभी सात महाद्वीपों की यात्रा करने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने इस यात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ 73 घंटे का समय लिया.
रिकॉर्ड बुक ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि सभी सात महाद्वीपों की यात्रा करने का सबसे तेज़ समय 3 दिन, 1 घंटा, 5 मिनट और 4 सेकंड है और इसे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सुजॉय कुमार मित्रा और डॉ. अली ईरानी (दोनों भारत) ने 7 दिसंबर 2022 को हासिल किया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सुजॉय और डॉक्टर अली जोशीले यात्री हैं जो यह मानते हैं कि सभी रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. दोनों ने कहा, ‘आज हम एक रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकते हैं, लेकिन कल कोई और हमारा रिकॉर्ड तोड़ देगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guinness World Record, Indian
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 16:42 IST